हमारे युवाओं की मानसिक स्थिति!
युवा काल मनुष्य जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है! इसी समय में युवाओं के अंदर बुद्धि ,बल ,ओज व तेज सब होता है! इससे ही युवा अपने जीवन का व भविष्य का निर्माण करते हैं ! इसी समय में अगर युवाओं को सही रास्ता या सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है! अगर उनको सही मार्गदर्शन मिल जाए तो उनका जीवन महान बन जाता है! अगर इसी समय में युवा भटक जाए तो कांटो का जाल बन जाता है, या कहे तो नर्क समान बन जाता है! इसी काल में नरेंद्र स्वामी विवेकानंद बने और मूलशंकर बने स्वामी दयानंद सरस्वती!
इसलिए दोस्तों युवा काल के महत्व को गहराई से पहचाने क्योंकि यही समय है हम अपने जीवन में सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं! क्योंकि हमारे पास शक्ति है हर संकल्प को पूरा करने की! क्योंकि आने वाले समय में इस समाज को हमारी आवश्यकता है!इस समाज का विकास या विनाश हमारे हाथों मे है! क्योंकि की हम इस
समाज के भबिष्य है!


Comments
Post a Comment