हम महान है , की हम मनुष्य है!
आज के समय में मनुष्य अपने को कितना छोटा महसूस करता है !जैसे कि उसके पास कुछ भी ना हो परमात्मा ने हमें इस धरती पर भेजने से पहले हमें हर कार्य करने के लिए दो हाथ ,दो पैर , इस धरती को देखने के लिए दो नेत्र भी प्रदान किए हैं, और सबसे शक्तिशाली बुद्धि दी है ! जिससे हम सब कुछ कर सकते हैं !और संपूर्ण करके इस धरती पर भेजा है! जरा दोस्तों उनके बारे में सोचें जो इस धरती पर आए तो है! लेकिन विकलांग है! कहे तो उनका शरीर असंपूर्ण है! फिर भी वह अपने जीवन के हर पल को खुशियों मे जी रहे हैं!
फिर भी हम मनुष्य अपने को भाग्यशाली समझते ही नहीं है!
![]() |
इसलिए दोस्तों हम सबसे महान और उत्तम है !अब हमें अपनी महानता को जान सबसे महान कार्य ही करना है ! जिसके लिए परमात्मा हमें इस धरती पर भेजा है! क्योंकि हम महान थे , है और रहेंगे!
क्योंकि जिंदगी छोटी नहीं होती है, लोग जीना ही देरी से शुरु करते हैं!
\\\



Comments
Post a Comment