हम महान है ,  की हम मनुष्य है!



हम महान हैं कि हम मनुष्य हैं! क्योंकि परमात्मा की हम  सबसे श्रेष्ठ रचना है! जिन्होंने हमें सोचने ,समझने , बोलने ,हर कार्य करने और परखने की शक्ति प्रदान की है! हम सबसे श्रेष्ठ और उत्तम है! यह शक्ति केवल परमात्मा ने  मनुष्य को ही दी है! तो फिर हम कितने महान हुये !



आज के समय में मनुष्य अपने को कितना छोटा महसूस करता है !जैसे कि उसके पास कुछ भी ना हो परमात्मा ने हमें इस धरती पर भेजने से पहले हमें हर कार्य करने के लिए दो हाथ ,दो पैर , इस धरती को देखने के लिए दो नेत्र भी प्रदान किए हैं, और सबसे शक्तिशाली बुद्धि दी है ! जिससे हम सब कुछ कर सकते हैं !और संपूर्ण करके इस धरती पर भेजा है! जरा दोस्तों उनके बारे में सोचें जो इस धरती पर आए तो है! लेकिन विकलांग है! कहे तो उनका शरीर असंपूर्ण है! फिर भी वह अपने जीवन के हर पल को खुशियों मे जी रहे हैं!
फिर भी हम मनुष्य अपने को भाग्यशाली समझते ही नहीं है!




इसलिए दोस्तों हम सबसे महान और उत्तम है !अब हमें अपनी महानता को जान सबसे महान कार्य ही करना है !  जिसके लिए परमात्मा हमें इस धरती पर भेजा है! क्योंकि हम महान थे , है और रहेंगे!



क्योंकि जिंदगी छोटी नहीं होती है, लोग जीना ही देरी से शुरु करते हैं!



\\\

Comments

Popular posts from this blog