कडवी सच्चाई | जो लड़किया कम कपडे पहनती है, उनके लिये एक पिता की ओर से समर्पित : एक लड़कीं को उसके पिता ने iphone गिफ्ट किया | दूसरे दिन पिता ने लड़की से पुछा, बेटी iphone मिलने के बाद सबसे पहले तुमने क्या किया? लडकी मैंने स्केच गार्ड और कवर का आर्डर दिया... पिता तुम्हें ऐसा करने के लिये किसी ने बाध्य किया | क्या? लडकी : नहीं किसी ने नहीं । पिता : तुम्हें ऐसा नही लगता कि तुमने iphone निर्माता की बेइज्जती की हैँ? बेटी : नहीं बल्कि iphone निर्माता ने स्वयं कवर व स्केच गार्ड लगाने के लिये सलाह दीं है. . . पिता : अच्छा तब तो iphone खुद ही दिखने मे खराब दिखता होगा, तभी तुमने उसके लिये कवर मंगवाया है? लड़क्री : नहीं, बल्कि वो खराब ना हो इसीलिये कवर मंगवाया है. . पिता कवर लगाने से उसकी सुन्दरता में कमी आईं क्या लड़कीं : नहीं, इसके विपरीत कवर लगाने के बाद ज्यादा सुन्दर दिखता है. . पिता ने बेटी की ओर स्नेह से देखते कहा. . . . बेटी iphone से भी ज्यादा कीमती और सुन्दर तुम्हारा शरीर है और इस घर की और हमारी इज्जत ह...