देश के सैनिक पर राजनीति क्यों?

हमारे देश के सैनिक पूरी लगन के साथ देश की रक्षा करने के लिए शहीद  तक हो जाते   हैं !हर स्थिति और हर परेशानियों के साथ चाहे  जैसा भी मौसम हो अपने को उस मौसम  में अपने को डालकर देश की रक्षा करते हैं  !जब उनके सम्मान की बात आती है तो कोई भी राजनेता उठकर उन पर सवाल खड़ा कर देता है ! यह हमारे देश के लिए बड़ी शर्म की बात है ! क्योंकि यह सैनिक केवल हमारे देशवासियों के लिए ही इतनी जोखिम उठाते हैं वह इतना मेहनत करते हैं ताकी हमारे देशवासी सुरक्षित रह सके!


यह सबसे बड़ी विडंबना यह है कि एक पांचवी पास नेता भी चाहे उसके ऊपर कितने भी अपराध क्यों ना हो, एसे व्यक्ति  नेता तो बन जाता है !मगर जब देश की सुरक्षा के लिए हमारे सैनिक कुछ भी   करते हैं तो ,वह नेता हमारे सैनिक के ऊपर ही उगली  खड़े कर देते हैं!अब हमें इसे विषय पर बड़े गहराई पूर्वक समझना पड़ेगा यह सैनिक किसके लिए हैं! इतनी मेहनत क्यों करते हैं  ! क्योंकि जब भी मौसम हमारे अनुकूल होता है तो हम अपने घर में रह जाते हैं  ! मगर हमारे देश के सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर खड़े होते हैं ताकि हमारे देशवासी सुरक्षित रह सके!


जब हमारे देश के सैनिकों के ऊपर कोई भी राजनेता चाहे छोटा हो या बड़ा हो ,जब भी हमारे देश के सैनिक के ऊपर कोई भी सवालिया निशान खड़ा करें या कोई टिप्पणी करें हमारे सभी देशवासियों का फर्ज बनता है कि उस नेता को जवाब दें  ! क्योंकि हमारे देश के सैनिक के  लिए बहुत ही आवश्यकता है!

Comments

Popular posts from this blog