जीवन का चक्र!


जीवन के चक्र की गहराई को अगर हमने अभी  नहीं समझा तो हमें बहुत ही  परेशानियों का सामना करना पड़ सकता यह जीवन खुदा की देन हैं , जो की हमे एक बार ही मिलता है ! इस  जीवन को हमने  किस तरह से जीते हैं ! यह हमारे ऊपर निर्भर करता हैं !

क्योंकि जब भी  हमारे साथ कोई घटना होती है बिना कारण के नहीं होती क्योंकि उस घटना के जिम्मेदार हम स्वयं ही हैं , और  कोई नहीं हैं  !इसलिए जीवन के चक्र को समझना बहुत ही महत्वपूर्ण है ,क्योंकि  समय के अनुसार हमारे जीवन की अवस्था भी परिवर्तन होता रहता  हैं !

Comments

Popular posts from this blog