लालच की परिभाषा |

आज  हमारे समाज में सबसे बड़ी बीमारी लालच है |  जिसका मुख्य कारण  चाहिए  ही चाहिए ,चाहे इसके लिए कोई भी कार्य करना परे और इसे उन्हें  क्या फर्क पड़ता है की   किसी का भविष्य बर्बाद हो या किसी का जीवन या देश बर्बाद हो ,  ऐसे व्यक्ति होते ही  हैं  जो समाज को  खोखला कर के रख देते हैं | यह आम लोग नहीं होते यह हाई प्रोफाइल अच्छे पढ़े हुए लोग ही होते हैं , जिनकी चाहना कभी पूरी नहीं होती |

इस लालच का मुख्य कारण यह है कि इनकी मानसिकता यह होती है कि पैसा ही पैसा हमारे पास हो , इससे हम सब कुछ खरीद सके ,  मगर यह भूल जाते हैं की  पैसों  से हम  बिस्तर तो  खरीद सकते हैं, चाहे वह लाखों का क्यों ना हो मगर हम नींद नहीं कर सकते |

इसलिए लालच को छोड़ एक अच्छे इंसान बनने की कोशिश करें और सदैव देशहित के बारे में सोचें!

Comments

Popular posts from this blog