दहेज के भूखे इंसान |


हमारे देश में सबसे बड़ी बीमारी दहेज की है  जो कि हमारे समाज को खोखला करता जा रहा है! अगर हमने इस पर करे कदम नही उठाये तो यह सबसे बड़ी मुसीबत बन सकती है  | यह ऐसे व्यक्ति होते हैं जिनकी सोच बड़ी ही छोटी होती है | यह शादी को केवल एक बिजनेस ही समझते हैं और इनके मन में केवल लेने की ही  भावना होती है | बस इन्हें कहीं से भी हर सामान मिल जाए , सब कुछ केवल इनके अनुसार ही हो ,जो  इन्होंने मांगा की है ! जरूर ही पूरी होनी चाहिए |


जब इनकी मांग पूरी नहीं होती तो ,जो  लड़की शादी करने के बाद इनके घर आते हैं, तो उसके ऊपर पूरे परिवार मिलकर के अपनी मांग को कैसे पूरा किया जाए उसकी प्लानिंग  करते हैं! जब उनकी मांग पूरी नहीं होती है  तो उस पर अनेक प्रकार के अत्याचार करते हैं ! उसे  मारते - पीटते हैं  , ऐसे- ऐसे अत्याचार करते हैं इसकी व्याख्या मैं कर भी नहीं सकता यह हमारे समाज के बड़े ही नीच व्यक्ति होते हैं!
इसका एक मुख्य कारण लालच है ! इसलिए हर माता-पिता को अपने बच्चों को सही संस्कार बचपन से ही देना चाहिए  ! क्योंकि सब कुछ पैसा नहीं होता हैं |

शादी बिजनेस नहीं है |

Comments

  1. On this platform, we will get people to see and download all kinds of photos. Good morning, whatsapp, love suple, good night, new year story and even entertainment can be created. https://fliximages.com/

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog