आदत से ही हम उठते हैं और गिरते हैं!


आदत क्या होती है , इसे हम कैसे जान सकते हैं ?  जैसे कि कोई भी काम अगर हम बार- बार करते हैं  तो वह हमारी आदत बन जाती हैं ! मगर जो हमने कार्य किया है सही है या गलत यह हमारी मानसिकता के आधार पर निर्धारित करता है!
अगर हमारी आदत अच्छी हो तो हमें कामयाब होने से कोई रोक नहीं सकता जैसे कि उगते सूरज को रोकने की किसी की हिमत  नहीं  होती और यही अगर आदत हमारी अच्छी ना हो तो हमारी जिंदगी नरक बन के रह जाती है!


 हमने अपने जीवन में ऐसे  बहुत  से लोग देखे हैं , जिन्होंने केवल  0 से शुरू कर के आज करोड़ों का एंपायर बनाया हैं  ! इन्होंने केवल अपनी आदत से ही सफल हो पाए हैं !          अगर इन्हें  आदत नहीं होती मेहनत  करने की यह सफल नहीं हो पाते !

क्योंकि हमारे पास हजार बहाने होते हैं कोई भी अच्छे कार्य  को  ना करने के लिए , मगर  सही  कार्य  ना  भी  हो तो  उसे हम कर देते   हैं !  यह हमारी आदत है  , जो की बनी हुई हैं  ! इसलिए दोस्तों हमारे पास चाहे हजार बहाने हो उस अच्छे  कार्य को ना करने के लिए मगर एक बहाना तो होना चाहिए उस कार्य को करने के लिए और सफलता पाने के लिये !

Comments

  1. Casinos Near Casinos Near Casinos in Laughlin - Mapyro
    Find Casinos Near Casinos in 거제 출장마사지 Laughlin near you. Use our list to 순천 출장샵 find the best casinos near you, and if so, what to 거제 출장안마 look 여주 출장안마 for 화성 출장샵 in a casino.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog