आदत से ही हम उठते हैं और गिरते हैं! आदत क्या होती है , इसे हम कैसे जान सकते हैं ? जैसे कि कोई भी काम अगर हम बार- बार करते हैं तो वह हमारी आदत बन जाती हैं ! मगर जो हमने कार्य किया है सही है या गलत यह हमारी मानसिकता के आधार पर निर्धारित करता है! अगर हमारी आदत अच्छी हो तो हमें कामयाब होने से कोई रोक नहीं सकता जैसे कि उगते सूरज को रोकने की किसी की हिमत नहीं होती और यही अगर आदत हमारी अच्छी ना हो तो हमारी जिंदगी नरक बन के रह जाती है! हमने अपने जीवन में ऐसे बहुत से लोग देखे हैं , जिन्होंने केवल 0 से शुरू कर के आज करोड़ों का एंपायर बनाया हैं ! इन्होंने केवल अपनी आदत से ही सफल हो पाए हैं ! अगर इन्हें आदत नहीं होती मेहनत करने की यह सफल नहीं हो पाते ! क्योंकि हमारे पास हजार बहाने होते हैं कोई भी अच्छे कार्य को ना करने के लिए , मगर सही कार्य ना भी हो तो उसे हम कर देते हैं ! यह हमारी आदत है , जो की बनी हुई हैं...